Oppo Enco M31 wireless earphones

हेलो फ्रेन्डस

Oppo Enco M-31 जिसने अपनी दमदार साउण्ड क्वालिटी के कारण ऑन लाइन मार्केट में आते ही धूम मचा दी है। आज मैं इसी ब्‍लूटूथ वायरलेस नेकबैण्‍ड इयरफोन के बारे रिव्‍यू देने वाला हूँ, जिसे ओपो कम्‍पनी द्वारा लान्‍च किया गया है और उसे नाम दिया गया  है  Oppo Enco M-31

Oppo Enco M-31 2020 से ऑन लाइन मार्केट में बेस्‍ट रेटेड नेकबैण्‍ड इयरफोन में अपनी जगह बना ली है, जिसकी बिल्‍ड क्‍वालिटी, कम्‍फर्ट फिटिंग, बैटरी बैकअप, डिजाइन और साउण्‍ड क्‍वालिटी ने कस्‍टमर्स को काफी प्रभावित किया है।

यह नेकबैण्ड 2000 के बजट में एक फुल फीचर नेकबैण्‍ड इयरफोन है। अब हम ओपो द्वारा डिजाइन किये गये Oppo Enco M-31 के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं–

Build Quality of Oppo Enco M-31

Oppo Enco M-31 की बिल्ड क्‍वालिटी के बारे में बात करें तो ये इयरफोन नेकबैण्‍ड स्‍टाइल में आता है, जो देखने में काफी सॉफ्ट और प्रिमियम किस्‍म का लगता है।

यह नेकबैण्‍ड पॉकेट फ्रेन्‍डली भी है, जिसमें लिक्विड सिलीकॉन रबड़, प्‍लास्टिक और मेटल मटीरियल का यूज किया गया है।

सिलीकॉन रबड़ मटीरियल का बना होने के कारण ये आसानी से फोल्‍ड हो जाते हैं, जिससे इस नेकबैण्‍ड को कैरी करना काफी आसान हो जाता है।

नेकबैण्‍ड से इयरप्‍लग तक जाने वाली वायर राउण्‍ड और थिक है। इसके वायर नेकबैण्‍ड के नीचे की तरफ से निकलते हुये इयरप्‍लग तक जाते हैं जिससे इसके वायर के डैमेज होने या खराब होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है।

Oppo Enco M-31 को चार्ज करने के लिये यू0एस0बी0 टाइप–सी पोर्ट का यूज किया गया है, जिसके राइट साइड में दिया गया है इसका कन्‍ट्रोलर। इसके कन्‍ट्रोलर में दिये गये बटन काफी सॉफ्ट है, जिसे आपको कन्‍ट्रोल करने में किसी प्रकार कोई समस्‍या नहीं आने वाली है।

Comfort & Fitting of Oppo Enco M-31

यदि मैं बात करूँ इसके कम्‍फर्ट और फिटिंग की तो इसके इयरटिप्‍स प्‍लास्टिक और मेटल के बने हैं। बाकी नेकबैण्‍ड्स की तुलना में इसके इयरटिप्‍स की साइज छोटी है, जिसे एक एंगल पर टिल्‍ट किया गया जिससे आपको इसे पहनने के बाद इसके कम्‍फर्ट में कोई समस्‍या नहीं आने वाली है।

इसके इयरप्‍लग कैप काफी सॉफ्ट सिलीकॉन रबड़ के बने हुये हैं, जिसे आप बहुत लम्‍बे समय तक पहने रख सकते हैं। इसकी बॉडी रबड़ और प्‍लास्टिक मटीरियल का बना है, जो इस नेकबैण्‍ड को गले में पहनने के बाद एक अच्‍छा ग्रिप प्रदान करती है।

इसके कुछ हिस्‍सो में मेटल को भी यूज किया गया है और उसे ग्‍लॉसी फिनिश दिया गया है जिसे पहनने के बाद ये और भी अट्रैक्टिव लगता है।

इस नेकबैण्‍ड को पहनने के बाद वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग करने में किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं आने वाली है।

Best Battery Backup

इस नेकबैण्‍ड में 88 mAh की बैटरी दी गई है जो अदर नेकबैण्‍ड्स की तुलना में बहुत कम है और जिसे फुल चार्ज होने में 12 घंटे का समय लगता है, जैसा कि ओपो कम्‍पनी द्वारा कहा गया है।

नारॅमल यूसेज में फुल चार्ज करने पर यह 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। यह डिवाइस फास्‍ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिसे आप 10 मिनट चार्ज करके 2.5 से 3 घंटे का बैटरी बैकअप पा सकते हैं।

इसके लिये आपको किसी वोक या डैश चार्जर की आवश्‍यकता नहीं है। इसे आप अपने नॉरमल मोबाइल वाले चार्जर से भी 10 मिनट चार्ज करके 3 घंटे का बैटरी बैकअप पा सकते हैं।

जैसा कि मैने इसे अपने नॉरमल चार्जर से चार्ज किया तो इसको फुल चार्ज होने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगा और फुल चार्ज होने पर यह एक दिन का बैटरी बैकअप बड़े आराम से दे देता है।

फास्‍ट चार्जिंग वाला फीचर होने के कारण यदि आप इसे डेली यूज करते हैं तो बैटरी बैकअप वाली कोई समस्‍या Oppo Enco M31 में देखने को नहीं मिलेगी।

Oppo Enco M31 Charging

Oppo Enco M-31 फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसे आप सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 3 घंटे का बैटरी बैकअप पा सकते हैं। इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में 1 से 1.25 घंटे का समय लग जाता है।

इसमें चार्जिंग के लिये यू0एस0बी0 टाइप–सी पोर्ट का यूज किया गया है, जिससे डिवाइस को फुल चार्ज होने में बहुत कम समय लगता है।

फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट होने के कारण आप इस डिवाइस को थोड़े समय चार्ज करके भी आप एक अच्‍छा बैटरी बैकअप पा सकते हैं।

Inline Mic with AI noise reduction

अब हम जान लेते हैं Oppo Enco M-31 के इन लाइन माइक के बारे में इसकी साउण्‍ड क्‍वालिटी कैसी है। यदि मैं बात करूँ इसके इन लाइन माइक के बारे में तो इस डिवाइस में AI न्‍वाइज रिडक्शन का फीचर दिया गया है, जिससे बैकग्राउण्‍ड से आने वाली न्‍वाइज कम हो जाती है। इस फीचर की मदद से नेकबैण्‍ड से बात-चीत करने पर इसकी आवाज की गुणवत्‍ता काफी अच्‍छी हो जाती है।

आउटडोर में किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर बैकग्राउण्‍ड न्‍वाइज या‍ विंड की आवाज बहुत कम सुनने को मिलती है परन्‍तु इनडोर जैसे घर, आफिस आदि जगहों पर इसे यूज करने पर आपको बैकग्राउण्‍ड न्‍वाइज की कोई समस्‍या नहीं आने वाली है।

Fast Multiple Pairing of Oppo Devices

Oppo Enco M-31 में मल्टिपल पेयरिंग का ऑप्शन नहीं है। इससे दो डिवाइस एक ही समय में एक साथ कनेक्‍ट नहीं कर सकते हैं।

इसे दो डिवाइस में कनेक्‍ट करने के लिये दूसरे वाले डिवाइस में जाना होगा और उसके ब्‍लूटूथ डिवाइस को इनेबल करके Oppo Enco M-31 पर टैप करना होगा। टैप करते ही 3 से 5 सेकेण्‍ड के अन्‍दर ये पहले वाले डिवाइस से डिस्‍कनेक्‍ट होकर दूसरी वाली डिवाइस से कनेक्‍ट हो जाएगा।

इसमें लेटेस्‍ट ब्‍लूटूथ v5.0 चिपसेट का यूज किया गया है। इसका क्‍विक पेयर फंक्शन केवल ओपो के स्‍मार्टफोन के साथ ही काम करता है। अदर डिवाइस के साथ कनेक्‍ट होने में थोड़ा समय लग सकता है।

यह आपके हर डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप आदि कई उपकरणों के साथ आसानी से पेयर हो जाता है।

Good Bluetooth Range

यदि मैं Oppo Enco M-31 के ब्लूटूथ रेंज की बात करूँ तो इस नेकबैण्‍ड की रेंज 10 मीटर यानि 33 फीट तक है इस सीमा के बाद, ध्वनि की गुणवत्ता कम हो जाती है।

Sleek & Stylish Design

Oppo Enco M-31 नेकबैण्‍ड का डिजाइन देखने में काफी स्‍लीक और स्‍टाइलिश लगता है। इसके इयरप्‍लग के मेटल पोर्शन में ग्‍लॉसी फिनिश और नेकबैण्‍ड की बॉडी को मैट फिनिश दिया गया है, जिसे पहनने के बाद यह एक डीसेन्‍ट लुक प्रदान करता है।

ये ब्‍लैक, सिल्‍वर और ग्रीन, गोल्‍डेन कॉम्‍बीनेशन के दो कलर वैरियन्‍ट में आता है, जिससे आप अपने पसन्द के मुताबिक इन दोनों कलर वैरियन्‍ट में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

Oppo Enco M31 features

अभी तक हमने इसके डिजाइन और कलर के बारे में जाना अब हम इसमें दिये गये फीचर्स के बारे में जानते हैं–

  • यह डिवाइस 10 मिनट चार्ज करने पर 3 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
  • इसकी लॉंग बैटरी लाइफ, जो एक बार चार्ज करने पर आपको एक दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
  • मैग्‍नेटिक कन्‍ट्रोल, जिसके इययप्‍लग को अटैच करने पर इसका पॉवर ऑफ व डीटैच करने पर इसका पॉवर ऑन हो जाता है। इसके लिये अलग से कोई डेडीकेटेड बटन नहीं दिया गया है।
  • इस नेकबैण्ड को IPX5 स्‍वेट प्रूफ की रेटिंग दी गई है, जिससे इस नेकबैण्‍ड में पानी की बूदें या पसीने से भीगने पर नेकबैण्‍ड में किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं आने वाली है।
  • इसकी ब्‍लूटूथ रेंज जो 10 मीटर तक है।
  • इस डिवाइस में AI न्‍वाइज रिडक्शन का फीचर दिया गया है, जो बैकग्राउण्‍ड के न्‍वाइज को काफी हद तक रिड्यूज करने में सहायक होती है।
  • Oppo Enco M-31 में साउण्‍ड क्‍वालिटी को और भी बेहतर बनाने के लिये HI-Res LADAC फीचर  दिया गया है जो इस प्राइस रेंज में हमें पहली बार देखने को मिला है।
  • यूजर के संगीत सुनने के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिये दो मूड वाला एक और फीचर दिया गया है। बैलेन्‍स मूड और बेस मूड जिसे आप नेकबैण्‍ड में दिये गये बटन से ऑपरेट कर सकते हैं जिससे आप एक ही नेकबैण्ड में दोनो मूड मे संगीत को सुनने का आनन्‍द ले सकते हैं।

Best Sound Quality

अभी तक हमने Oppo Enco M-31 के बिल्ड क्वालिटी, बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाइम कम्‍फर्ट एण्‍ड फिटिंग, माइक डिजाइन एण्‍ड फीचर आदि के बारे जाना।

अब हम जानते हैं साउण्ड क्वालिटी के बारे में। इसका साउण्‍ड लाउड है क्‍योंकि Oppo Enco M-31 में 9.2 MM डायनेमिक ड्राइवर और पीईटी टाइटेनियम प्लेटेड कम्पोजिट डायफ्राम का यूज किया गया है जो एक अच्‍छा साउण्‍ड प्रदान करता है।

ट्रबल, वोकल और इंस्ट्रूमेंट तीनों बैलेन्‍स में हैं, क्‍योंकि ओपो ने इसके साउण्ड की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिये दो मूड वाले फीचर का यूज किया है–बैलेन्‍स मूड और बेस मूड जिसे आप फिजिकल बटन के द्वारा आपरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा साउण्‍ड के अनुभव को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिये ओपो ने HI-Res LADAC फीचर का भी यूज किया है।

इस नेकबैण्‍ड को बेस मूड में करने पर आपको एक्‍सट्रा बेस देखने को मिलेगा। यदि आप इसे 100 % वॅल्यूम लेवल पर करके गाने को सुनते हो तो थोड़ा सा भी डिस्‍टोरेशन देखने को नहीं मिलेगा।

इस डिवाइस में आप सॉफ्ट और हाई बेस दोनो प्रकार के म्‍यूजिक को इनजॉय कर सकते हैं। जैसा कि इसे बैलेन्‍स और बेस दोनों प्रकार के यूजर्स को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है।

Oppo Enco m31 price Best Budget Neckband under ₹2000

चलिये अब हम जान लेते हैं Oppo Enco M-31 के बजट के बारे में। यदि आप ओपो का नेकबैण्ड खरीदने की सोच रहें हैं जिसके लिये आप 1900 से 2000 तक खर्च कर सकते हैं।

इसके फीचर्स जैसे उसकी बिल्ड क्वालिटी, बैटरी लाइफ, चार्जिंग टाइम, माइक, की-फीचर, डिजाइन और साउण्ड क्वालिटी आदि देखते हुये इस प्राइस रेंज में आपके लिये यह एक बेहतर प्रोडक्ट हो सकता है।

Warranty & Claim of this Product

यह प्रोडक्‍ट 12 महीने की वारण्‍टी के साथ आता है। वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है तो ये उस प्रोडक्‍ट को रिप्‍लेस करेंगे या उसी प्रोडक्‍ट को रिपेयर करके देंगे, जिसकी जानकारी इनके दिये गये टोल फ्री नं0 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं।

Pros

  1. इस डिवाइस को 10 मिनट चार्ज करके 180 मिनट का बैटरी बैकअप पा सकते हैं।
  2. इस डिवाइस में AI न्‍वाइज रिडकशन का फीचर दिया गया है जिससे बैकग्राउण्‍ड से आने वाली न्‍वाइज के लिये ये फीचर बहुत अच्‍छे से काम करता है।
  3. इस डिवाइस में पावर को ऑन और ऑफ करने लिये मैग्‍नेटिक लॉक का प्रयोग किया गया है। इसके लिये अलग से कोई डेडीकेटेड बटन नहीं दिया गया है।
  4. ओपो ने साउण्‍ड के अनुभव को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिये इस डिवाइस में HI-Res LADAC फीचर का भी यूज किया है।
  5. ये डिवाइस IPX5 स्‍वेट प्रूफ सर्टिफाइड है जिससे इस नेकबैण्‍ड पर पानी के बूदें या पसीने से भीगने पर ये नेकबैण्‍ड खराब नहीं होगा।
  6. Oppo ने इस डिवाइस के साउण्ड को गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिये दो मूड वाले फीचर का यूज किया है बैलेन्‍स मूड और बेस मूड जिसे आप फिजिकल बटन के द्वारा आपरेट कर सकते हैं।

Cons

  1. इस नेकबैण्‍ड की बैटरी कैपेसिटी 88 mAh है जो अदर नेक्‍बैण्‍ड की तुलना में कम है।
  2. इस नेकबैण्‍ड में मैग्‍नेटिक लॉक का प्रयोग किया गया है। अलग से कोई डेडीकेटेड बटन नहीं दिया गया है।  जिससे पाकेट या बैग में रखने पर इसके इयरप्‍लग डीटैच होकर आपकी बैटरी बिना आपके यूज के भी कन्‍ज्‍यूम होने लगती है।
  3. इस नेकबैण्‍ड में वॉइस असिस्टेंट एक्‍टीवेशन और पावर लेवल चेकिंग फीचर केवल ओपो के स्‍मार्टफोन में ही काम करता है, जिसका कलर O/S वर्जन 6.0 या उससे अधिक हो।
  4. इसमे दिये गये यू0एस0बी0 टाइप–सी पोर्ट जो ओपन है जिसके कारण इसके अन्‍दर डस्‍ट, पानी या पसीने जाने से कुछ समय के बाद ये खराब हो सकते हैं। इसे बन्‍द करने के लिये अलग से किसी कैप की सुविधा नहीं दी गई है।
  5. इस डिवाइस में क्विक पेयरिंग फंक्शन केवल ओपो के ही स्‍मार्टफोन में काम करता है अन्‍य किसी में नहीं। परन्‍तु नॉरमली यह सभी डिवाइसेस के साथ पेयर हो जाता है।
  6. इस डिवाइस को ओपो के चार्जर के अलावा अन्‍य किसी चार्जर से चार्ज करते हैं तो इसके चार्जिंग टाइम में थोड़ा अन्‍तर देखने को मिल सकता है।

Best Buy Link-Oppo Enco M31 wireless earphones