हेलो फ्रेन्डस

Xiaomi समय–समय पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिये कई लाइफचेन्जिंग उत्पाद प्रदान करता रहता है। अब Xiaomi ने पहली बार भारत में ग्रूमिंग प्रोडक्ट को लांच किया है। जिसको नाम दिया गया है MI Beard Trimmer जिसे 2019 में ऑन लाइन मार्केट में लांच किया गया। जो अब एक बेस्ट रेटेड ट्रिमर बना चुका है। आज मैं इसी प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू देने वाला हूँ।

Xiaomi MI Beard Trimmer रिव्यूः Build Quality

ट्रीमर को हाथ में लेते ही पहली चींज जो आप महसूस करेंगें वो है इस प्रोडक्ट की बिल्ड क्वालिटी।

जिसे पूरी तरीके से ब्लैक् कलर प्लास्टिक और मेटल में बनाया गया है। जिसे मैट फिनीश दिया गया है। जो देखने में काफी प्रिमियम किस्म का लगता है।

Xiaomi MI Beard Trimmer रिव्यूः Sleek & Stylish Design

MI Beard Trimmer का पूरी तरीके से ब्लैक कलर मैट फिनीश में डिजाइन किया गया है जिसकी लेंथ ऐडजेस्टमेंट डायल मेटल की बनी है। जिसके नॉब को रोटेट करके आप इसके ब्लेड की हाइट को अपने मुताबिक एडजेस्ट कर सकते है।

इस डायल की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि आप इसके डायल को एक हाथ से मूव नही कर सकते है। इसके लिये आपको दानों हाथो की जरूरत पड़ेगी।

ऐडजेस्टमेंट डायल की ठीक नीचे पॉवर ऑन–ऑफ स्विच दिया गया है। जिस ऑन करने ही तीन LED लाइट शो होने लगती है जो ट्रिमर के बैटरी कैपेसिटी को इंडिकेट करती है।

ट्रिमर की पीछे की बॉडी पर MI की ब्राडिंग देखने को मिलेगी और ऊपर की तरफ छोटा कॉम्ब देखने को मिलेगा जो प्रोडक्ट के साथ अटैच होता है।

ट्रिमर की नीचले हिस्से में प्रोडक्ट को चार्ज करने के लिये चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। जिसे आप 5V के चार्जर से इस प्रोडक्ट को चार्ज कर सकते हैं।

इस प्रोडक्ट की बनावट फीनिशिंग और बिल्ड क्वालिटी देखने में काफी प्रीमियम किस्म की लगती है।

Xiaomi  MI Beard Trimmer रिव्यूः Product Features

MI Beard Trimmer Stainless Steel Blade

Xiaomi ने इस ट्रिमर में सेल्फ शार्पनिंग स्टेनलेश स्टील राउण्डेड टिप्स की ब्लेड दी हुई है। जिसे आप जितनी बार यूज करेंगे उतनी बार ये शार्प होता जाएगा और यह पूरी तरीके से स्किन फ्रेन्डली है। इसके ब्लेड को क्लीन करने के लिये उपर की तरफ पुल करके ट्रिमर से डीटैच कर सकते है और क्लीन करने के बाद वापस से इसे ट्रिमर के साथ अटैच कर सकते है।

Best Charging time & Run time

यदि मैं बात करूँ MI Beard Trimmer की बैटरी बैकअप के बार में तो यह ट्रिमर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 मीनट का रन टाईम देता है जो अदर ट्रिमर की अपेक्षा इस ट्रिमर का रन टाईम ज्यादा है। इस ट्रिमर को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

IPX7 Water Proof Certified

ये IP67 बॉडी रजिसटेन्स है जिसकी बॉडी पूरी तरीके से वाटरप्रुफ है जिसे ट्रिम करने के बाद आप इसकी पुरी बॉडी को धो सकते हैं क्योंकि यह प्रोडक्ड IPX7 Water Proof Certified है इसलिये यह प्रोडक्ट पानी में धोने पर खराब नही होगा। यह फीचर हमें और किसी ट्रिमर में देखने को नही मिलता है।

MI Corded and Cordless Beard Trimmer

इस प्रोडक्ट को आप विथ वायर और विद आउट वायर दोनों प्रकार से यूज कर सकते है। यदि प्रोडक्ट को यूज करते समय इसकी बैटरी वीक हो जाती है या खत्म हो जाती है तो इसके चार्जिंग वायर को डायरेक्ट पॉवर में लगाकर भी आप इस प्रोडक्ट यूज कर सकते है।

MI Beard Trimmer Quick Charge Feature

MI Beard Trimmer में क्विक चार्ज भी फीचर दिया गया। जिससे आप इस ट्रिमर को 5 मीनट चार्ज करके 10 मीनट का रन टाइम बडी  असानी से पा सकते है।

Travel Lock Feature

यह ट्रिमर सेफ्टी लॉक फीचर्स के साथ आता है। जिसे आप यात्रा के दौरान इस प्रोडक्ट को लॉक करके एक सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।

40 Length Setting

यह प्रोडक्ट 40 Length Setting के साथ आता है। जिसे हम प्रोडक्ट पर बने डायल पर देख सकते है। हमें इस प्रोडक्ट के डायल पर 0.5 से 20 mm की Length Setting देखने को मिलती है। जिसे आप इसके डायल को रोटेट करके इसके ब्लेड की Length को ऐडजेस्ट कर सकते है।

MI Trimmer Best Price under ₹1400

इस ट्रिमर में आपको एक अच्छी बिल्ड, बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ इस कीमत में एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है। यह ₹1400 की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देती है जिसको हम खरीदने का सुझाव जरुर देंगे।

Box Contents

इसके बाक्स में हमे मिलता है One Trimmer, Small comb, Long comb, travel pouch, cleaning brush and charging cable.

Warranty & Claim of this Product

यह प्रोडक्‍ट 12 महीने की वारण्‍टी के साथ आता है। वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है तो इस प्रोडक्‍ट को क्लेम करने के लिए कृपया मूल बिल के साथ Xiaomi के सर्विस सेन्टर पर जाएं या 18001036286 पर कॉल करके भी अपने प्रोडक्ट की क्लेम की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

xiaomi mi beard trimmer को खरीदने या अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

MI Beard Trimmer

Please Click Here-Self Cleaning Magic Mop Review