Best Wireless Bluetooth Neckband Earphone
हेलो फ्रेन्डस,
जैसा कि टाइटल को देख कर आप समझ ही गये होगें कि आज मैं जिस प्रोडक्ट के बारे बात करने जा रहा हूँ, वो है Wireless Bluetooth Neckband Earphone जो कि कुछ ही सालों में ऑनलाइन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक बन चुका है।
इसके सबसे ज्यादा बिकने का कारण इसका कम्फर्ट एण्ड फिटिंग, स्टाइलिश डिजाइन, साउण्ड क्वालिटी और बैट्री लाइफ है।
Wireless Neckband Earphone को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसे कैरी करना काफी आसान है, पुराने वायर इयरफोन की तरह नहीं जिसे हमें कैरी करने और यूज करने से पहले उनके वायर को सुलझाने की ज़रूरत पड़ती थी और दूसरी सबसे बड़ी समस्या कि हम अक्सर बाहर जाते समय इस वायर इयरफोन को रखना भूल जाते हैं।
ऐसा हम सभी के साथ कभी न कभी ज़रूर हुआ होगा। मेरे साथ तो यह अक्सर होता है। इन समस्याओं को दखते हुये कम्पनी निर्माताओं ने एक वायरलेस ब्लूटूथ और गले में पहनने वाले इयरफोन का निर्माण किया, जिसे Wireless Bluetooth Neckband Earphone का नाम दिया।
यह Wireless Bluetooth Neckband Earphone हमें लम्बे-लम्बे तारों से आजादी दिलाता है और इसे गले में पहनने के लिये डिजाइन किया गया है, जिससे यह एक उपयुक्त फिट प्रदान करते हैं और पुराने वायर इयरफोन की अपेक्षा में ये हमें क्रिप्स ऑडियो गुणवत्ता भी प्रदान करते हैं।
यह नॉइज कैंसलिंग फीचर के साथ आते हैं, जिसके सामने एक माइक लगा होता है। यदि आप घूमने के दौरान संगीत सुनना पसंद करते हैं, और मोबाइल से अत्यधिक बातचीत करते हैं तो आपको एक बार इस प्रोडक्ट का चयन ज़रूर करना चहिये।
चलिये मैं आपको बताने वाला हूँ कि हमें Wireless Bluetooth Neckband Earphone को खरीदने से पहले किन–किन बातों का ध्यान रखना चाहिये:
Build Quality
फ्रेन्डस, अगर आप एक Wireless Neckband Bluetooth Earphone खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसकी Build quality को ज़रूर चेक करें, जैसे- उस नेकबैण्ड की बॉडी का मटेरियल्स कैसा है, उसके इयरपलग प्लाटस्टिक के हैं या प्लास्टिक और मेटल दोनों का प्रयोग किया गया है।
Neckband से इयरपलग तक जाने वाली वायर थिन है या थिक है उसके कलर और डिजाइन आदि कैसे हैं। इन सभी को आप Build quality के लिए ज़रूर चेक करें|
Comfort & Fitting
Wireless Bluetooth Neckband Earphone का चुनाव करते समय Comfort & Fitting सबसे महत्वपूर्ण कारक होना चाहिए| आपको ब्लूटूथ इयरफोन खरीदते समय विचार करना चाहिए कि वह पहनने के आरामदायक हो और बेहतर फिट प्रदान कर सके।
आजकल कुछ नये इयरफोन में साफ्ट सिलीकॉन ईयर बड्स और हुक की भी सुविधा दी होती है जो आपके लिए बहुत आरामदायक होती है|
Battery Backup
जैसा कि हम जानते हैं कि यह प्रोडक्ट इनबिल्ट बैट्री के साथ आता है, इसलिये प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इसकी बैट्री एक लम्बा बैकअप समय प्रदान करती है या नहीं, इसलिये आर्डर करने से पहले इस प्रोडक्ट के बैकअप समय के बारे में पूछ लेना बेहतर होगा।
इसकी Battery एक बार चार्ज करने पर कितने घंटें का Backup देती है, यादि उसकी Battery कम घंटें का Backup देती है, तो उसे आपको बार-बार चार्ज करना होगा।
यदि एक बार चार्ज करने पर इसकी Battery ज्यादा घंटों का Backup देती है, तो वह प्रोडक्ट आपके के लिये एक बेहतर विकल्प होगा।
Charging Time
जब इस प्रोडक्ट की शुरूआत हुई थी तब बैट्री को चार्ज करने में लम्बा समय लगता था, परन्तु अब कम्पनी निर्माताओं ने इस पर काफी ध्यान दिया है और मार्केट में फास्ट चार्जिंग नेकबैण्ड को उतारा।
यदि आप एक नेकबैण्ड का चुनाव करने जा रहे हैं तो आप फास्ट चार्जिंग वाले नेक बैण्ड का ही चुनाव करें क्योंकि यह कम समय में चार्ज होकर लम्बा बैट्री बैकअप प्रदान करेगा।
Inline Mic
यदि आप संगीत प्रेमी होने के साथ-साथ अत्यधिक कॉल करना पसन्द करते हैं तो नेकबैण्ड का चुनाव करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उसकी ध्वनि की गुणवत्ता कैसी है, ध्वनि की गुणवत्ता अच्छी है या नहीं, यह जानने के लिए आप अपने मित्र को कॉल कर सकते हैं।
किसी भी तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं होने के साथ बातचीत स्पष्ट होनी चाहिए और ध्वनि की गुणवत्ता परखने के बाद आप अपने Neckband का चयन कर सकते हैं।
Multiple Pairing
मल्टीपल पेयरिंग से मेरा तात्पर्य यह कि नेकबैण्ड एक ही समय में आपके फोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे कई उपकरणों से जुड़ा हो सकता है।
Design
अब हम बात कर लेते हैं नेकबैण्ड की डिजाइन के बारे में। हम जिस नेकबैण्ड को खरीदने जा रहे हैं, उसका डिजाइन कैसा है, वह नेकबैण्ड डीसेन्ट, ऐलीगेन्ट या स्पोर्टीलुक में डिजाइन किया गया है और वह कितने कलर वैरियन्ट के साथ आ रहा है ताकि आप अपनी पसन्द के मुताबिक डिजाइन व कलर का चुनाव कर सकें।
Features
Wireless Neckband Bluetooth Earphone खरीदने से पहले उसके फीचर्स को बारे में भी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि जिस डिवाइस का चुनाव करने जा रहे हैं उसके अन्दर हमें क्या-क्या फीचर्स मिल रहें हैं।
जैसै- मैग्नेटिक बड्स, क्विक पेयरिंग, ऑटो प्ले-पॉज, फास्ट चार्जिंग, क्विक स्विच, चेक बैट्री स्टेटस, स्वेटप्रूफ, न्वाइज कैन्सिलेशन, वाइस कमाण्ड फीचर, यू0एस0बी0 कनेक्शन टाइप, वाईब्रेशन या नॉन वाईब्रेशन आदि।
Range
यदि आप संगीत सुनते या बात करते समय अपने मोबाइल या अन्य किसी डिवाइस का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक ऐसे Bluetooth Neckband का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें लंबी दूरी वाला ब्लूटूथ रेंज हो। ज्यादातर नेकबैण्ड के ब्लूटूथ का रेंज 10 मीटर यानि 33 फीट तक होता है।
इस सीमा के बाद, ध्वनि की गुणवत्ता गिरने लगती है। ऐसे में आप एक ऐसे Bluetooth Neckband का चुनाव कर सकते हैं जिनकी रेंज लगभग 28 मीटर यानि 300 फीट तक हो।
Sound Quality
अभी तक हमने Wireless Neckband Bluetooth Earphone के की-स्पेशीफिकेशन, टेक्निकल स्पेसीफिकेशन, बैट्री लाइफ और प्रोडक्ट के बिल्ड क्वालिटी आदि के बारे में जाना।
यदि हम साउण्ड क्वालिटी की बात करें तो हमें एक ऐसे नेकबैण्ड का चुनाव करना चाहिये जिसमें बेस, ट्रबल, वोकल और इंस्ट्रूमेंट सेपरेशन सभी बैलेन्स में होना चाहिये, जिसके कारण उसके साउण्ड की गुणवत्ता काफी अच्छी हो जाती है।
यदि आप एक Base Lover हैं तो आपको हाई बेस वाले Neckband Bluetooth Earphone का चुनाव करना होगा|
Budget
यदि आप एक नेकबैण्ड खरीदने की सोच रहें है और उसके लिये आप अधिक पैसे नहीं खर्च करना चाह रहें हैं तो आप कम पैसे में भी एक अच्छे नेकबैण्ड का चुनाव कर सकते हैं, परन्तु कम बजट वाले नेकबैण्ड में कोई न कोई फीचर्स, जैसे उसकी बिल्ड क्वालिटी, बैट्री लाइफ, की-फीचर्स, रेंज, डिजाइन, साउण्ड क्वालिटी आदि किसी एक या दो फीचर्स के साथ आपको समझौता करना होगा।
यदि इनमें से आप किसी के साथ के समझौता करने के लिये तैयार हैं तो आप कम बजट वाले नेकबैण्ड के साथ भी जा सकते हैं। यदि आप थोड़े अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं, तो आप एक फुल फीचर्स और उच्चतम ध्वनि की गुणवत्ता प्रदान करने वाले नेकबैण्ड के साथ जा सकते है।
Warranty Claim
नेकबैण्ड खरीदने से पहले कम्पनी निर्माताओं द्वारा दिये गये वारण्टी और उसे क्लेम करने की प्रक्रिया को अवश्य पढ़ें क्योंकि एक कम्पनी वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है।
तब पूर्ण वारंटी प्रदान करने वाली कम्पनियाँ केवल विशिष्ट भागों या कुछ प्रकार के दोषों को कवर कर सकती हैं, जिसमें शिपिंग और हैंडलिंग शुल्क ग्राहक द्वारा भुगतान किया जाना होता है।
यदि आप जिस प्रोडक्ट का चुनाव कर रहें है उस प्रोडक्ट का सर्विस सेन्टर आपके शहर में है तो उस प्रोडक्ट का चुनाव करना उत्तम होगा क्योंकि उससे आप कम्पनी निर्माताओं द्वारा लगायें गयें शिपिंग और हैंडलिंग शुल्क से बच सकते हैं।
Toll free & Complaint Number
यदि आप Wireless Neckband Bluetooth Earphone खरीद चुके हैं तो उसके बाक्स पर दिये गये टोल फ्री या कमप्लेन नम्बर को अपने पास सुरक्षित रख लें।
क्योंकि प्रोडक्ट को आपरेट करने, प्रोडक्ट में किसी प्रकार की सम्सया आने या प्रोडक्ट के खराब हो जाने पर Customer Care में उसकी कमप्लेन करके उसके लिए उचित सुझाव पा सकते हैं।
फ्रेन्डस, ऐसी ही 5 Wireless Neckband Bluetooth Earphone को खरीदने का बेस्ट बॉय लिंक मैंने नीचे दिया है जो मेरे द्वारा ऊपर दिये गये सुझाव को Fulfill करते हैं।
यदि आपने मेरे द्वारा दिये गये सुझाव को अच्छे से पढ़ा है और आप एक नेकबैण्ड खरीदने जा रहें हैं तो मेरे द्वारा दिये गये इन 5 नेकबैंड्स में से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं|
नेकबैण्ड खरीदने से पहले एक बार उसकी Price को अवश्य चेक कर लें क्योंकि इनमें से कुछ नेकबैंड्स पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग ऑफर चलते रहते हैं जिसके कारण इनका Price घटता बढ़ता रहता है।
यदि आप नेकबैण्ड खरीदने की कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक बेस्ट डील का इन्तजार कर सकते हैं।
फ्रेन्डस, यदि मेरे द्वारा दिये गये सुझाव से लिये गये प्रोडक्ट में कोई समस्या आती है तो यह एक मैनुफैक्चरिंग फाल्ट हो सकता है क्योंकि ये एक इलेक्ट्रानिक गजेट है| हो सकता है कि आपने जिस प्रोडक्ट का चुनाव किया हो, उसमें कुछ समय के बाद कोई समस्या आ जाये या वो प्रोडक्ट आप काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर पायें, तो यह एक संयोग मात्र हो सकता है।