boAt Bassheads 225

boAt कम्पनी के बारे में हम सभी लोग जानते है की यह इण्डियन कम्पनी है। जिसने आडियो और इलेक्ट्रिक हार्डवेयर सेगमेंट के दमदार प्रोडक्ट को बनाने और सबसे ज्यादा प्रोडक्ट को ऑन लाईन मार्केट में उतारने वाली कम्पनी में से एक है। जिसके प्रोडक्ट काफी सस्ते और अच्छे होते है।

ऐसे ही एक प्रोडक्ट जो इनके द्वारा बनाया गया जिसका नाम है boAt Bassheads 225 जो ऑन लाईन मार्केट में लाखो कस्टमर की पसन्द बन चुका है। जो एक वायर्ड इयरफोन होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा ऑन लाईन मार्केट में बिकने वाले वायर इयरफोन में से एक है।

boAt Bassheads 225 Design & Fit

boAt Bassheads 225 के ईयर प्लग को एक कैप्सूल की तरह डिजाइन किया गया। जिसे पॉलिश मेटल फिनीश दिया गया है। जो देखने में बाकी ईयरप्लग की तुलना में काफी बड़े दिखाई देते हैं।

boAt Bassheads 225 सेवन कलर वैरियन्ट में आता है। इयरफोन में प्लास्टिक व मेटल दोनों प्रकार के मटेरियल का यूज किया गया है। इयरफोन के प्राइस को देखने के बाद इसके मटेरियल को देख के भी सस्ता वाला फील नहीं आता है।

Supper Extra Bass

boAt Bassheads 225 में 10 MM डायनेमिक ड्राईवर का यूज किया गया है जो एक एक्सट्रा सुपर बेस प्रदान करता है। ट्रबल, वोकल और इंस्ट्रूमेंट सपरेशन भी काफी क्‍लीयर सुनाई देते हैं।

क्‍योंकि इस डिवाइस को बेस लवर को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिये इसमें आपको सुपर एक्‍सट्रा बेस देखने को मिलेगा।

यदि आप इसे 100 % व्‍लयूम लेवल पर करके गाने को सुनते हो तो थोड़ा डिस्‍टोरेशन देखने को मिल सकता है। इस इयरफोन के लिये मैं इतना कहूगां की इस प्राइज रेंज में Boat ने इसके बेस पर अच्‍छा काम किया है।

ये इयरफोन एक बेस ओरियंटेड होने के बाद भी आप इससे सॉफ्ट और हाई दोनो प्रकार के म्‍यूजिक को इनजॉय कर सकते हैं।

जैसा कि इसे बेस लवर वाले यूजर को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। इसलिये ये इयरफोन बेस लवर वाले यूजर को अधिक पसन्‍द आने वाला है।

Dynamic 10 MM Driver

रिव्यु के लिए हमने boAt Bassheads 225 को Realme Narzo 30 और Redmi Note 10 Pro के साथ इस्तेमाल किया है। इनको 10 दिनों तक इस्तेमाल करने के दौरान हमने काफी लम्बे समय तक लगातार इनपर म्यूजिक सुना ,विडियो कंटेंट देखा और कॉल भी रिसीव की है।

परफॉरमेंस की बात करने से पहले चलिए बात करते है इसकी स्पेसिफिकेशन की। boAt Bassheads 225 में आपको 10mm डायनेमिक ड्राईवर देखने को मिलता है। boAt Bassheads 225 उन यूजर को काफी पसंद आयेंगे जो एक बेस लवर यूजर है। रिव्यु के समय हमने इसपर काफी अलग अलग भाषओं में गाने सुने।

इस प्राइस में मौजूद अन्य ऑप्शनों की तुलना में से boAt Bassheads 225 में हाई बेस और लो साउंड में पर्याप्त अंतर देखने को मिलता है। अन्य विकल्पों की तुलना में boAt Bassheads 225 का साउण्ड काफी लाउड  देखने को मिलता है।

Built In Mic

अगर मैं बात करूँ इसके इन लाईन माइक के बारे में तो यह न्वाइज कैन्सिलेशन वाला माइक्रोफ़ोन बिना किसी परेशानी के कॉल प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। जिसके इस इयरफोन से बात-चीत करने पर एक स्पष्ट कॉलिंग अनुभव प्राप्त होता है।

Tangle free Cable

इसके वायर फ्लैट और टैंगल फ्री है जिससे आपको इसे रखने और कैरी करने में कोई समस्या नही आने वाली है। टैंगल फ्री होने के कारण इस वायर को बार–बार सुलझाने की जरूरत नही पड़ेगी। यह केबल मुख्य रूप से 2 हिस्सों में देखने को मिलती है जिसमे पहला पार्ट है ऊपर का ईयरप्लग वाला पार्ट और बाकि का नीचे का 3.5mm कनेक्टर वाला पार्ट।

ईयरप्लग वाला पार्ट रकड़ व मेटल से बना हुआ है जिसपर आपको फ्लैट वाले केबल देखने को मिलता है नीचे की हिस्से पर भी आपको फ्लैट वाले केबल देखने को मिलती है। कंपनी ने यहाँ टेंगल-फ्री डिजाईन देने के लिए काफी मेहन्त की है।

Gold Plated Angled Jack

boAt Bassheads 225 में गोल्ड प्लेटेड एल टाईप 3.5mm आडियो जैक, माइक और बटन कण्ट्रोल के साथ मिलता है। यह केबल मुख्य रूप से 2 हिस्सों में देखने को मिलती है जिसमे पहला पार्ट है ऊपर का Y-शेप पार्ट और बाकि का नीचे का 3.5mm कनेक्टर वाला पार्ट।

boAt Bassheads 225 Warranty & Claim of this Product

यह प्रोडक्‍ट एक साल की रिप्लेसमेंट वारण्‍टी के साथ आता है। वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है तो यह प्रोडक्ट आपको रिप्लेस करके मिलेगा।

Pros

  • इसके इयरफोन हाई क्वालिटी मटेलिक फिनिश का बना है।
  • यह सात कलर वेरियन्ट में आता है।
  • केबल टैंगल फ्री और फ्लैट टाईप है।
  • सुपर एक्स्ट्रा बेस फीचर के साथ आता है।
  • इसका 3.5 mm आडियो जैक गोल्ड प्लेटेड और एल टाईप है।
  • माइक्रोफोन के साथ इयरफ़ोन, ट्रैक परिवर्तन और पॉज़/प्ले के लिए बटन दिया गया है।
  • आपको अतिरिक्त (3 जोड़े) ईयरबड मिलते हैं।
  • वैल्यू फॉर मनी

Cons

  • इस इयरफोन का बेस काफी हाई है।
  • इसके कैप्सूल की तरह दिखने वाले इयरफोन साइज मे काफी बड़े है। जिसे लम्बे समय तक पहनने के बाद कानो में दर्द होने लगता है।
  • इयरफोन मेटल का बना होने के कारण बहुत भारी है।
  • फुल वैल्यूम पर गाने सुनने से थोड़ा डिस्टोरेशन देखने को मिलता है।
  • सबसे आरामदायक इयरफ़ोन नहीं। ईयरबड्स कानों में ठीक से एडजस्ट नहीं हो पाते हैं।

Conclusions

यदि आप कुछ ऐसे हैं जो चलते-फिरते बहुत सारी फिल्में देखते हैं, और बेस से भरी नयी ट्रेंडिंग संगीत सुनना पसन्द करते हैं और आपके फोन कॉल के लिए एक अच्छे माइक्रोफ़ोन की आवश्यकता है ..तो इसी विश्वास के साथ आप इस इयरफोन को खरीद सकते हैं।