boAt Rockerz 255 Pro Plus
हेलो फ्रेन्डस,
Boat Rockerz 255 Pro plus जो Boat Rockerz 255 Pro का अपडेटेड वर्जन है। जिसे बोट कम्पनी द्वारा डिजाइन किया गया है। जिसने 2021 में ऑन लाइन मार्केट में एक बेस्ट बजट नेकबैण्ड इयरफोन के रूप में अपनी जगह बनाई है।
जिसकी बिल्ड क्वालिटी, कम्फर्ट फिटींग, बैटरी बैकअप, डिजाइन और एक्सट्रा सुपर बेस साउण्ड क्वालिटी ने यूजर को काफी प्रभावित किया है। जो 1400 के बजट में एक फुल फीचर्स नेकबैण्ड इयरफोन है।
अब हम इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं।
Build Quality
Boat Rockerz 255 Pro Plus के बिल्ड क्वालिटी के बारे में बात करें तो इस ईयरफोन में फ्लैट केबल का यूज किया गया है और नेकबैण्ड भी फ्लैट स्टाईल में दिया गया है। जिसका डिजाइन नेकबैण्ड स्टाईल में हैं।
जिसमें टैंगल फ्री वायर का यूज किया गया है। जिसे पाकेट या बैग में रखने पर उलझते नही है। जिसमें सिलीकॉन रबड़, प्लास्टिक और मेटल मेटैरियल का यूज किया गया है।
रबड़ मेटैरियल का बना होने के कारण ये आसानी से फोल्ड हो जाते हैं जिसे इस नेकबैण्ड को कैरी करने में कोई समस्या नही आती है।
नेकबैण्ड से इयरप्लग तक जाने वाले वायर फ्लैट और थिक है इसके वायर नेकबैण्ड के नीचे तरफ से निकलते हुये इयरप्लग तक जाते हैं जिससे इसके वायर के डैमेज होने या खराब होने के सम्भावना बहुत कम हो जाती है।
नेकबैण्ड को चार्ज करने के लिये यू0एस0बी0 टाइप–सी पोर्ट का यूज किया गया है। जिसे नेकबैण्ड के राईट साइड में दिया गया है।
इसके कन्ट्रोलर में दिये गये बटन काफी सॉफ्ट है जिसे आपको कन्ट्रोल करने में कोई समस्या नही आने वाली है।
Comfort & Fitting
यदि मैं बात करू इसके कम्फर्ट और फिटिंग कि तो इसके इयरप्लग रबड़ और मेटल के बने हैं जिसके ईयरटिप्स नारॅमल साईज से थोड़े बड़े है जो एकस्ट्रा हुक के साथ आता है।
इस डिवाइस को हुक से साथ पहनने पर आपको थोड़े समय बाद कानो में दर्द हो सकता है। इसके इयरप्लग कैप सॉफ्ट सिलीकॉन रबड़ के बने हुये है, जिसे आप बिना हुक के काफी लम्बे समय तक पहने रख सकते हैं।
इसकी पूरी बाडी में रबड़‚ प्लास्टिक और मेटल मेटैरियल यूज किया गया है। जिसे गले में पहनने के बाद एक अच्छा ग्रीप प्रदान करती है।
जिससे आपको वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नही आने वाली है।
Battery Backup
Boat Rockerz 255 Pro plus में 300 mAh की बैटरी दी गई है। जिसे फुल चार्ज (at 60% volume) करने पर 40 घटें का बैटरी बैकअप देगा जैसा कि बोट कम्पनी द्वारा कहा गया है।
लेकिन मेरे यूसेज में फूल चार्ज करने पर ये 10–12 घटें का बैटरी बैकअप देती है। इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में 1 से 1.5 घटें का समय लगता है।
यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। जिसे आप 10 मिनट चार्ज करके 8 से 10 घटें का बैटरी बैकअप पा सकते हैं। इसके लिये आपको किसी फास्ट चार्जर की आवश्यकता नहीं है।
इसे आप अपने मोबइल चार्जर से भी चार्ज सकते है। जैसा कि मैनें इसे अपने नॉरमल चार्जर से चार्ज किया तो ये फुल चार्ज होने में 1 से 1.30 घटें का समय लिया और फूल चार्ज होने पर ये 10 से 12 घटें का बैटरी बैकअप बड़े आराम से दे देता है।
यदि आप इसे डेली ज्यादा यूज करते है तो इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करना होगा। पर्सनली अगर मैं बात करूँ तो फार्स्ट चार्जिंग का स्पोर्ट होने से नॉरमल यूसेज में इसके बैटरी बैकअप को लेके आपको कोई समस्या नही होने वाली है।
Charging Time
Boat Rockerz 255 Pro Plus को फुल चार्ज होने में 1 से 1.30 घटें का समय लगता है। इस डिवाइस में चार्जिंग के लिये माइक्रो यू0एस0बी0 टाइप सी र्पोट का यूज किया गया है।
यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है जिसे आप 10 मिनट चार्ज करके भी आप एक अच्छा बैटरी बैकअप पा सकते हैं।
Inline Mic
अब हम जान लेते है Boat Rockerz 255 Pro Plus के इन–लाइन माइक के बारे में इसकी साउण्ड क्वालिटी कैसी है।
अगर मैं बात करूँ इसके इन–लाइन माइक के बारे में तो इसमें न्वाइज कैन्सिलेसन फीचर्स के लिये CVC टेक्नालॉजी यूज किया गया है जिससे बैकग्राउण्ड न्वाइज बहुत कम हो जाता है।
इस नेकबैण्ड से बात-चीत करने पर कुछ समय के बाद आवाज में हमें थोड़ा सा लैग देखने को मिलता है। जिसके कारण Other Person को मेरी आवाज सुनने में थोड़ी शिकायत रहती है।
आउटडोर में किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर थोड़ा बैकग्राउण्ड न्वाइज या विंड की आवाज देखने को मिल सकता है।
परन्तु इनडोर जैसे घर, आफिस आदि जगहों पर इसे यूज करने पर आपको बैकग्राउण्ड न्वाइज की कोई समस्या नही आने वाली है।
Multiple Pairing
Boat Rockerz 255 Pro Plus में मल्टी पेयरिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में A2DP फीचर दिया गया है। जिससे एक ही समय में दो डिवाइस एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.0 QCC3003 Chipset को यूज किया गया है। जिससे किसी भी डिवाइस के साथ ये नेकबैण्ड बहुत जल्द पेयर हो जाता है।
Boat Rockerz 255 Pro Plus को किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट करने में आपको कोई समस्या नही आने वाली है।
यह आपके हर डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप आदि कई उपकरणों के साथ आसानी से पेयर हो जाता है।
Bluetooth Range
यदि मैं Boat Rockerz 255 Pro Plus के बलूटूथ रेंज की बात करू तो ये नेकबैण्ड कि रेंज 10 मीटर यानि 33 फीट से अधिक नही है इस सीमा के बाद, ध्वनि की गुणवत्ता कम होने लगती है।
Design & Features
Boat Rockerz 255 Pro Plus नेकबैण्ड को खेल प्रेमियो को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इयरप्लग के पिछले भाग की बॉडी को मैट फिनीश और उसके ऊपर बोट की ब्रांडिंग दी गयी हैं।
जिसे पहनने के बाद एक अच्छा लुक प्रदान करता है और यह नेकबैण्ड 12 कलर वैरियन्ट में आता है। जिससे आप अपने पसन्द के मुताबिक इन 12 कलर वैरियन्ट में से किसी एक का चुनाव कर सकतें है।
अभी तक हमने इसके डिजाइन और कलर के बारे में जाना अब हम इसमें दिये गये फीचर्स के बारे में जानते हैं।
इस डिवाइस को फुल चार्ज करके आप 40 घटें का बैटरी बैकअप पा सकते है। यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है जिससे आप इस डिवाइस को 10 मीनट चार्ज करके 10 से 12 घंटे का बैटरी बैकअप पा सकते है।
इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.0 Chipset को यूज किया गया है। इस नेकबैण्ड में न्वाइज कैन्सिलेसन के लिये CVC टेक्नालॉजी यूज किया गया है।
इस नेकबैण्ड को एक अच्छा कम्फर्ट प्रदान करने के लिये इसके इयरप्लट में अलग से एक विंगस दिया गया है। जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार अटैच व डिटैच कर सकते हैं।
इसमें IPX7 स्वेट प्रूफ की रेटिंग दी गई है जिससे इस नेकबैण्ड में पानी के बूदें या पसीने से भीगने पर इस नेकबैण्ड पर कोई समस्या नही आयेगी।
इस डिवाइस में 10mm डायनेमिक ड्राइवर का यूज किया है और साउण्ड की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिये इसमें Qualcomm APTX Technology codec का प्रयोग किया गया है। इसकी ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर यानि 33 फीट तक है।
Sound Quality
Boat Rockerz 255 Pro Plus के बिल्ड क्वालिटी, बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाईम‚ कम्फर्ट एण्ड फिटींग, माइक डिजाइन एण्ड फीचर्स आदि के बारे जाना। अब हम जानते है साउण्ड क्वालिटी के बारे में।
इसका साउण्ड लाउड है। क्योंकि Boat Rockerz 255 Pro Plus में 10 MM डायनेमिक ड्राईवर व Qualcomm APTX Technology codec को यूज किया गया है जो एक एक्सट्रा सुपर बेस प्रदान करता है। ट्रबल, वोकल और इंस्ट्रूमेंट सपरेशन भी काफी क्लीयर सुनाई देते हैं।
क्योंकि इस डिवाइस को बेस लवर को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिये इसमें आपको सुपर एक्सट्रा बेस देखने को मिलेगा।
यदि आप इसे 100 % व्लयूम लेवल पर करके गाने को सुनते हो तो थोड़ा डिस्टोरेशन देखने को मिल सकता है। इस नेकबैण्ड के लिये मैं इतना कहूगां की इस प्राइज रेंज में Boat ने इसके बेस पर अच्छा काम किया है।
ये नेकबैण्ड एक बेस ओरियंटेड होने के बाद भी आप इससे सॉफ्ट और हाई दोनो प्रकार के म्यूजिक को इनजॉय कर सकते हैं।
जैसा कि इसे बेस लवर वाले यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसलिये ये नेकबैण्ड बेस लवर वाले यूजर को अधिक पसन्द आने वाला है।
Budget
चलिये अब हम जान लेते है Boat Rockerz 255 Pro Plus के बजट के बारे में यदि आप Boat Rockerz 255 Pro Plus खरीदने की सोच रहें है।
जिसके लिये आप 1300 से 1500 रूपये तक खर्च कर सकते है और इसमें दिये गये फीचर्स जैसे उसकी बिल्ड क्वालिटी, बैटरी लाइफ, चार्जिंग टाइम, माइक, की-फीचर्स, डिजाइन और साउण्ड क्वालिटी आदि देखते हुये इस प्राइज रेंज में यह नेकबैण्ड आपके लिये एक अच्छी डील हो सकती है।
Warranty Claim
यह नेकबैण्ड खरीदने से पहले कम्पनी निर्माताओं द्वारा दिये गये वारण्टी और उसके क्लेम की जानकारी इनके दिये गये टोल फ्री नं0 पर कॉल करके के पूछ ले।
यह प्रोडक्ट 1 साल के वारण्टी के साथ आता है। जिसे आप इस नं० 9223032222 पर मिस कॉल करके अपनी वारंटी को एक्टिवेट कर सकते है या इनके द्वारा दिये गये वेबसाइट– support.boat-lifestyle.com पर जाकर भी आप अपनी वारंटी को रजिस्टर कर सकते हैं।
इस वेबसाइट में दिये गये विडियो ट्यूटोरियल के माध्यम से अपने लिये हुये प्रोडक्ट की वारंटी के बारे सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
Pros
- इस डिवाइस को 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे का बैटरी बैकअप पा सकते हैं।
- ये डिवाइस फास्ट पेयरिंग को स्पोर्ट करता है जिससे यह किसी भी डिवाइस के साथ 5sec के अन्दर कनेक्ट हो जाता है।
- इस डिवाइस में A2DP फीचर दिया गया है। जिससे एक ही समय में दो डिवाइस एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
- यह डिवाइस एक घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसमें हाई वोल्टेज प्रोटेक्शन का फीचर्स भी मिलता है।
- ये डिवाइस IPX7 स्वेट प्रूफ सर्टिफाइड है जिससे इस नेकबैण्ड पर पानी के बूदें या पसीने से भीगने पर ये नेकबैण्ड खराब नही होगा।
Cons
- यदि आप इसे 100 % व्लयूम लेवल पर करके गाने को सुनते हो तो थोड़ा डिस्टोरेशन देखने को मिल सकता है।
- इस नेकबैण्ड में मैग्नेटिक बड्स के साथ कोई ऑटो ऑन-ऑफ फीचर्स नहीं दिया गया है।
- इस डिवाइस की बैटरी बहुत जल्दी ड्रेन होती है।
- इस डिवाइस से बात–चीत करने पर कुछ समय के बाद थोड़ा लैग देखने को मिल सकता है।
- इस डिवाइस को दिये गये एक्सट्रा हुक से साथ पहनने पर आपको थोड़े समय बाद कानो में दर्द हो सकता है।