Realme Buds 2
आज के समय में 3.5mm ऑडियो जैक के आप्शन को लगभग सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन से कम्पनी निर्माताओं द्वारा हटाया जा रहा है लेकिन अभी मिड-रेंज और बजट प्राइस सेगमेंट में टैबलेट, लैपटॉप और अन्य ऑडियो डिवाइसों के लिए 3.5mm ऑडियो जैक सबसे जरूरी फीचर में से एक बना हुआ है।
Realme ने अपने वायर्ड इयरफोन का दूसरा संस्करण यानि Realme Buds 2 को इंडिया में लांच कर दिया है। इयरफ़ोनों की कीमत सिर्फ 599 रुपए रखी गयी है जो उन यूजर को काफी अच्छी लगेगी जो वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट पसंद करते है। Realme Buds 2 संस्करण से पहले लांच किया गया Realme Bud इस से भी कम कीमत में पेश किया गया था लेकिन उसको बिल्ड व साउंड क्वालिटी बहुत ज्यादा ख़ास नहीं थी जितनी Realme Buds 2 की है।
Fashionable Design
सेकंड-जेनरेशन Realme Buds 2 का डिजाइन देखने में काफी अच्छा लगता है। जो चार ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, औरेन्ज कलर वैरियन्ट में आता है। इयरफोन नार्मल प्लास्टिक मटेरियल से बने है। इयरफोन के प्राइस को देखने के बाद इसके मटेरियल को देख के भी सस्ता वाला फील नहीं आता है।
Tangle Free Cable
इसके वायर टैंगल फ्री है जिससे आपको इसे रखने और कैरी करने में कोई समस्या नही आने वाली है। टैंगल फ्री होने के कारण इस वायर को बार–बार सुलझाने की जरूरत नही पड़ेगी। यह केबल मुख्य रूप से 2 हिस्सों में देखने को मिलती है जिसमे पहला पार्ट है ऊपर का ईयरप्लग वाला पार्ट और बाकि का नीचे का 3.5mm कनेक्टर वाला पार्ट।
ईयरप्लग वाला पार्ट रबर से बना हुआ है जिसपर आपको लाइन-पैटर्न देखने को मिलता है जबकि बाकि बचे नीचे की हिस्से पर आपको फैब्रिक-कवर वाले केबल देखने को मिलती है। कंपनी ने यहाँ टेंगल-फ्री डिजाईन देने के लिए काफी मेहन्त की है।
Built in Magnets easy storage
इयरफोन के इयरप्लग नार्मल प्लास्टिक मटेरियल से बने है जिसे मैट और ग्लौशी फिनीश दिया गया है। जिसके पीछे की तरफ आपको मग्नेट दी गयी है ताकि जब यह इस्तेमाल ना हो रहे हो तो इस मैग्नेट की मदद से दोनों इयरप्लग आपस में अटैच होकर आपके गर्दन से लटके हुए एक जगह पर बने रहे।
90 Angle 3.5mm Audio Jack
Realme Buds 2.0 900 Angle 3.5mm आडियो जैक कनेक्टर, माइक और बटन कण्ट्रोल के साथ मिलता है। यह केबल मुख्य रूप से 2 हिस्सों में देखने को मिलती है जिसमे पहला पार्ट है ऊपर का Y-शेप पार्ट और बाकि का नीचे का 3.5mm कनेक्टर वाला पार्ट।
HD Microphone
अगर मैं बात करूँ इसके इन लाईन माइक के बारे में तो यह डिवाइस हाई डेफिनेशन फीचर्स के साथ आता है जिसके इस इयरफोन से बात-चीत करने पर एक क्रिस्टल स्पष्ट कॉलिंग अनुभव प्राप्त होता है।
Power full Bass 11.2 mm Dynamic Driver
रिव्यु के लिए हमने इन बड्स को Samsung Galaxy M32 और Moto G40 Fusion के साथ इस्तेमाल किया है। इनको 10 दिनों तक इस्तेमाल करने के दौरान हमने काफी लम्बे समय तक लगातार इनपर म्यूजिक सुना ,विडियो कंटेंट देखा और कॉल भी रिसीव की है।
परफॉरमेंस की बात करने से पहले चलिए बात करते है इसकी स्पेसिफिकेशन की। Buds 2.0 में आपको 11.2mm बास-बूस्ट ड्राईवर मल्टी-लेयर कम्पोजिट डायाफ्राम के साथ मिलते है। Realme Buds 2 उन यूजर को काफी पसंद आयेंगे जो बेस और अच्छे वोकल चाहते है। रिव्यु के समय हमने इसपर काफी अलग अलग भाषओं में काफी गाने सुने।
इस प्राइस में मौजूद अन्य ऑप्शनों की तुलना में से Realme Buds 2 में हाई और लो साउंड में पर्याप्त अंतर देखने को मिलता है। अन्य विकल्पों से यहाँ साउंड थोडा बेहतर मिलता है।
3 Button Remote with mic
जैसा की हमने पहले ही बताया था Realme Buds 2 में आपको माइक्रोफोन और वॉल्यूम बटन के साथ एक इन-लाइन 3 बटन वाला रिमोट भी दिया गया है। रिमोट में बटन आपको हरे रंग के साथ मिलते हैं।
दोनों वॉल्यूम बटन के साथ आपको बीच में मल्टी-पर्पस बटन भी दिया गया है। यह सेण्टर-बटन कंटेंट को प्ले-पॉज करने के अलावा ट्रैक-चेंज करने पर कॉल रिसीव और कट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेस्टिंग के समय हमने अपने मित्र को कॉल्स करके बाते सुनी जिनमे हमें कोई परेशानी नहीं हुई। साथ ही सामने वाले की आवाज भी साफ़ सुनाई देती है। आउटडोर में किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर बैकग्राउण्ड न्वाइज या विंड की आवाज सुनने को मिल सकता है। यह तो 1000 से 2000 वाले इयरफोन में भी देखने को नहीं मिलता है।
Cable are Design as a Reinforced Braided Jacket
Realme Buds 2 के वायर रेनफोर्स ब्रेडेड जैकेट और दो समान रूप से उभरे हुए टीपीयू केबल एक एैसा डिजाईन तैयार करते है। जो इस इयरफोन को और भी मजबूत और टिकाऊ बनाते है।
Built in cable Organizer
इस डिवाइस में केबल को अरेंज करने के लिये अलग से एक केबल ऑर्गनाइज़र स्टि्रप दिया गया है। जिससे आपके डिवाइस के वायर पाकेट या बैग में रखने पर उलझेंगे नही।
यह इयरफोन आपको एक स्टाईलिस डिजाइन, अच्छी बिल्ड और बेहतर फिट के साथ इस कीमत में बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ अच्छा ऑप्शन साबित होता है। यह बड्स ₹599/- की कीमत की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देती है जिसे मेरे द्वारा दिये गये रिव्यू के आधार पर खरीदने की सलाह अवश्य देंगे।
Realme Buds-2 Warranty & Claim of this Product
यह प्रोडक्ट 6 महीने की रिप्लेसमेंट वारण्टी के साथ आता है। वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है तो यह प्रोडक्ट आपको रिप्लेस करके मिलेगा।
Pros
- इसका डिजाईन काफी स्टाईलिश है।
- यह चार कलर वेरियन्ट में आता है।
- बेहतर बिल्ड क्वालिटी
- क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी
- वैल्यू फॉर मनी
Cons
- इसका5 mm आडियो जैक गोल्ड प्लेटेड और एल टाईप नही है।
- मैग्नेटिक ईयर बड्स होने के कारण गले में पहनने से बहुत ऑकवर्ड फील होता है।
- फुल वैल्यूम पर गाने सुनने से थोड़ा डिस्टोरेशन देखने को मिलता है।