Realme Buds Wireless रिव्यु: आकर्षक डिजाइन व बेहतरऑडियो आउटपुट
हेलो फ्रेन्ड्स
Realme Buds Wireless आज मैं इसी ब्लूटूथ वायरलेस नेकबैण्ड इयरफोन के बारे में रिव्यू देने वाला हूँ, जो रियलमी कम्पनी द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसने 2020 में ऑन लाइन मार्केट में बहुत जल्द ही बेस्ट रेटेड नेकबैण्ड इयरफोन में अपनी जगह बना ली है।
जिसकी बिल्ड क्वालिटी, कम्फर्ट फिटिंग, बैटरी बैकअप, डिजाइन और साउण्ड क्वालिटी ने कस्टमर्स को काफी प्रभावित किया है। जो रू 1600 के बजट में एक फुल फीचर्स नेकबैण्ड इयरफोन है। अब हम इसके बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं।
Build Quality
Realme Buds Wireless की बिल्ड क्वालिटी के बारे में बात करें तो यह इयरफोन प्रीमियम नेकबैण्ड डिजाइन विथ टैंगल फ्री के साथ आता है, जिसमें सिलीकॉन के साथ रबड़ और प्लास्टिक मटैरियल का यूज किया गया है।
नेकबैण्ड रबड़ मटैरियल का बना होने के कारण ये आसानी से फोल्ड हो जाते है जिससे इस नेकबैण्ड को कैरी करना काफी आसान हो जाता है। नेकबैण्ड से इयरप्लग तक जाने वाले वायर राउण्ड और थिक हैं।
इसके वायर नेकबैण्ड के नीचे की तरफ से निकलते हुये इयरप्लग तक जाते हैं जिससे इसके वायर के डैमेज होने के सम्भावना बहुत कम हो जाती हैं। नेकबैण्ड को चार्ज करने के लिये माइक्रो यू0एस0बी0 पोर्ट का यूज किया गया है, जिसके राइट साइड में दिया गया है इसका कन्ट्रोलर। इसके कन्ट्रोलर में दिये गये बटन काफी सॉफ्ट हैं जिसे आपको कन्ट्रोल करने में कोई समस्या नहीं आने वाली है।
Comfort & Fitting
यदि मैं बात करूँ इसके कम्फर्ट और फिटिंग की तो इसके इयरटिप्स प्लास्टिक के बने है जिसके इयरटिप्स मीडियम साइज के हैं जो एकस्ट्रा हुक के साथ आता है जिसे 45° एंगल पर टिल्ट किया गया है, जिसे आपको पहनने के बाद इसके कम्फर्ट में कोई समस्या नहीं आने वाली है।
इसके इयरप्लग कैप उतने सॉफ्ट सिलीकॉन के नहीं बने हुये हैं, जिसे आप बहुत लम्बे समय तक पहने नहीं रख सकते हैं। जैसा कि मैनें पहले कहा है कि इसकी हाफ बॉडी रबड़ और हाफ प्लास्टिक मटेरियल की बनी है, जो इस नेकबैण्ड को गले में पहनने के बाद एक अच्छा ग्रिप प्रदान करती है। जिससे आपको वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने वाली है।
Battery Backup
इस नेकबैण्ड में 110 mAh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने पर 12 घंटे का बैटरी बैकअप देगा जैसा कि Realme कम्पनी द्वारा कहा गया है, लेकिन मेरे यूसेज में फुल चार्ज करने पर यह 9-10 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है। जैसा कि ये फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है जिसे आप 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट का बैटरी बैकअप पा सकते हैं।
इसके लिये आपको किसी वोक या डैश चार्जर की आवश्यकता नहीं है। इसे आप अपने नॉरमल चार्जर से भी 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट का बैटरी बैकअप पा सकते हैं। जैसा कि मैनें इसे अपने नॉरमल चार्जस से चार्ज किया तो इसने फुल चार्ज होने में 2 से 2.5 घंटे का समय लिया और फुल चार्ज होने पर यह एक दिन का बैटरी बैकअप बड़े आराम से दे देता है।
यदि आप इसे डेली यूज करते हैं तो बैटरी बैकअप वाली कोई समस्या इसमें नहीं आने वाली है। पर्सनली, अगर मैं बात करूँ इसके बैटरी बैकअप के बारे में तो इसका बैटरी बैकअप एवरेज ही है।
Charging Time
जैसे कि मैनें ऊपर कहा है Realme Buds Wireless फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है पर उतना फास्ट नहीं जितना OnePlus Bullets Wireless Z है लेकिन इस डिवाइस को फुल चार्ज होने में 2 से 2.5 घंटे का समय लग जाता है, क्योंकि इसमें चार्जिंग के लिये माइक्रो यू0एस0बी0 पोर्ट का यूज किया गया है।
इस डिवाइस को चार्ज करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है, परन्तु इसकी चार्जिंग के लिये जो एक फीचर दिया गया है कि यह नेकबैण्ड 10 मिनट चार्ज करने पर 100 मिनट का बैटरी बैकअप दे देता है जो एक अच्छी बात है कि इस डिवाइस को थोड़े समय चार्ज करके भी आप एक अच्छा बैटरी बैकअप पा सकते हैं।
Inline Mic
अब हम जान लेते हैं Realme Buds Wireless के इन लाइन माइक के बारे में कि इसकी साउण्ड क्वालिटी कैसी है। अगर मैं बात करूँ इसके इन लाइन माइक के बारे में तो इसमें न्वाइज कैन्सिलेशन फीचर नहीं दिया गया है वैसे भी इस प्राइस रेंज में यह उम्मीद भी नहीं की जा सकती, फिर भी इसके इयरप्लग को लगाने के बाद बैकग्राउण्ड न्वाइज कम हो जाता है जिसके कारण इस नेकबैण्ड से बात-चीत करने पर इसके आवाज की गुणवत्ता कम नहीं होती है।
आउटडोर में किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर थोड़ा बैकग्राउण्ड न्वाइज या विंड की आवाज देखने को मिल सकती है, परन्तु इनडोर जैसे घर, ऑफिस आदि जगहों पर इसे यूज करने पर आपको बैकग्राउण्ड न्वाइज की कोई समस्या नहीं आने वाली है।
Multiple Pairing
Realme Buds Wireless में मल्टीपल पेयरिंग का आप्सन नहीं है। ये दो डिवाइसेज में एक साथ कनेक्ट नहीं हो सकता है। इसे दो डिवाइस में कनेक्ट करने के लिये पहले वाले डिवाइस को ऑफ करना होगा जिसके लिये नेकबैण्ड में दिये गये कन्ट्रोलर के बीच के बटन को थोड़ी देर प्रेस करने पर यह पहले वाले डिवाइस से अनपेयर हो जाएगा और दूसरे वाले डिवाइस से पेयर हो जाएगा।
इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.0 चिपसेट को यूज किया गया है। जिससे किसी भी डिवाइस से यह नेकबैण्ड बहुत जल्द पेयर हो जाता है। आपको इसे किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने वाली है। यह आपके हर डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप आदि कई उपकरणों के साथ आसानी से पेयर हो जाता है।
Range
यदि मैं Realme Buds Wireless के ब्लूटूथ रेंज की बात करूँ तो इस नेकबैण्ड की रेंज 10 मीटर यानि 33 फीट से अधिक है इस सीमा के बाद भी, ध्वनि की गुणवत्ता कम नहीं होती है।
Design
Realme Buds Wireless नेकबैण्ड का डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम और स्लीक लगता है। इसके इयरकैप में ग्लॉसी फिनिश और नेकबैण्ड के हाफ भाग की बॉडी को मैट फिनिश और हाफ भाग में ग्लॉसी फिनिश दिया गया है जिसे पहनने के बाद जो एक डीसेन्ट लुक प्रदान करता है और यह ब्लैक, ग्रीन, और ऑरेंज तीन कलर वैरियन्ट में आता है। जिससे आपनी पसन्द के मुताबिक इन तीन कलर वैरियन्ट में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
Features
अभी तक हमने इसके डिजाइन और कलर के बारे में जाना अब हम इसमें दिये गये फीचर्स के बारे में जानते हैं। इस डिवाइस को 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट का बैट्री बैकअप पा सकते हैं।
इसकी लांग बैटरी लाइफ जो एक बार चार्ज करने पर आपको एक दिन का बैट्री बैकअप दे देती है। अगला फीचर है इसका मैग्नेटिक कन्ट्रोल जिसमें इययप्लग को अटैच करने पर इसका पॉवर ऑफ व डीटैच करने पर इसका पॉवर ऑन हो जाता है इसके लिये अलग से कोई डेडीकेटेड बटन नहीं दिया गया है।
इसके डिवाइस के कम्फर्ट फिटिंग के लिये इसके इयरप्लग में अलग से एक विंग दिया गया है। इसे IPX4 स्वेट प्रूफ की रेटिंग दी गई है जिससे इस नेकबैण्ड में पानी के बूदें या पसीने से भीगने पर इस नेकबैण्ड में कोई समस्या नहीं आयेगी।
इसका अगला फीचर है फास्ट पेयरिंग, यह किसी भी डिवाइस के साथ बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाता है। इसकी ब्लूटूथ रेंज अच्छी है जो 10 मीटर से अधिक है।
Sound Quality
अभी तक हमने Realme Buds Wireless के बिल्ड क्वालिटी, बैट्री बैकअप, चार्जिंग टाइम कम्फर्ट एण्ड फिटिंग, माइक डिजाइन एण्ड फीचर्स आदि के बारे में जाना।
अब हम जानते हैं साउण्ड क्वालिटी के बारे में। इसका साउण्ड लाउड है, क्योंकि Realme Buds Wireless में 11.2 MM डायनेमिक ड्राइवर को यूज किया गया है जो एक अच्छा बेस प्रदान करता है। ट्रबल, वोकल और इंस्ट्रूमेंट भी काफी क्लियर सुनाई देते हैं, क्योंकि Realme ने इसके साउण्ड को डी0जे0 ऐलन वाकर से टयून करवाया है।
जिसके कारण उसके साउण्ड की गुणवत्ता अच्छी है। इस नेकबैण्ड में आपको एक्सट्रा बेस देखने को मिलेगा। यदि आप इसे 100 % वॉल्यूम लेवल पर करके गाने को सुनते हो तो थोड़ा डिस्टोरेशन देखने को मिल सकता है।
इस नेकबैण्ड के लिये मैं इतना कहूँगा कि इस प्राइस रेंज में Realme ने इसके बेस पर अच्छा काम किया है। यह नेकबैण्ड एक बेस ओरियंटेड होने के बाद भी आप इससे सॉफ्ट और हाई दोनों प्रकार के म्यूजिक को इनजॉय कर सकते हैं।
यह नेकबैण्ड बेस लवर वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, लेकिन यह नेकबैण्ड बेस और नॉन बेस दोनों टाइप के यूजर्स को पसन्द आने वाला है। स्पेशियली यह नेकबैण्ड बेस लवर यूजर को बहुत पसन्द आने वाला है।
Budget
चलिये अब हम जान लेते हैं Realme Buds Wireless के बजट के बारे में यदि आप Realme नेकबैण्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिये आपको रू 1800 से रू 2000 रूपये तक खर्च करना होगा।
इसके फीचर्स जैसे उसकी बिल्ड क्वालिटी, बैट्री लाइफ, चार्जिंग टाइम, माइक, की-फीचर्स, डिजाइन और साउण्ड क्वालिटी आदि देखते हुये इस प्राइस रेंज में आपके लिये यह एक अच्छी डील हो सकती है।
Warranty Claim
इस नेकबैण्ड को खरीदने से पहले कम्पनी निर्माताओं द्वारा दिये गये वारंटी और उसके क्लेम की जानकारी इनके दिये गये टोल फ्री नं0 पर कॉल करके के पूछ लें।
यह प्रोडक्ट 6 महीने के वारंटी के साथ आता है क्योंकि इन्होने कहीं भी वारंटी को लेकर कुछ भी मेनशन नहीं किया है कि वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है तो ये उस प्रोडक्ट को रिप्लेस करेंगे या उसी प्रोडक्ट को रिपेयर करके देंगे।
Pros
- इस डिवाइस को 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट का बैट्री बैकअप पा सकते हैं।
- ये डिवाइस फास्ट पेयरिंग को सपोर्ट करता है जिससे यह किसी भी डिवाइस के साथ 5sec के अन्दर कनेक्ट हो जाता है।
- इस डिवाइस में पावर को ऑन और ऑफ करने लिये मैग्नेटिक लॉक का प्रयोग किया गया है। इसके लिये अलग से कोई डेडीकेटेड बटन नहीं दिया गया है।
- इसकी बैटी बैकअप क्षमता काफी अच्छी है जिसे आप इसे एक दिन तक चला सकते हैं।
- ये डिवाइस IPX4 स्वेट प्रूफ सर्टिफाइड है जिससे इस नेकबैण्ड पर पानी के बूदें या पसीने से भीगने पर ये नेकबैण्ड खराब नहीं होगा।
Cons
- यदि आप इसे 100 % वॉल्यूम लेवल पर करके गाने को सुनते हो तो थोड़ा डिस्टोरेशन देखने को मिल सकता है।
- इस नेकबैण्ड में मैग्नेटिक लॉक का प्रयोग किया गया है। कोई डेडीकेटेड बटन नहीं दिया गया है। जिससे पॉकेट या बैग में रखने पर इसके ईयरप्लग डीटैच होने पर ये ऑन हो जाते हैं और आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाते है। जिससे आपकी बैट्री बिना आपके यूज के भी कन्ज्यूम होने लगती है।
- ये नेकबैण्ड के ईयरटिप्स बड़े होने के कारण आप इसे लगाकर सो नहीं सकते हैं। इससे आपको थोड़ी दिक्कत महसूस हो सकती है।
- इसमे दिये गये माईक्रो यू0एस0बी0 पोर्ट जो ओपन हैं, जिसके कारण इसके अन्दर डस्ट, पानी या पसीने जाने से कुछ टाइम के बाद ये खराब हो सकते हैं। इसे बन्द करने के लिये अलग से किसी कैप की सुविधा नहीं दी गई।
- यह प्रोडक्ट 6 महीने के वारण्टी के साथ आता है। बाकी अदर नेकबैण्ड में वन इयर की वारंटी देखने को मिलती है।