Self Cleaning Magic Mop, Mopping your house just became easier with a magic mop

हेलो फ्रेन्ड्स

कैसे हैं? आज मैं जिस प्रोडक्ट के बारे में आपको बताने वाला हूँ वो प्रोडक्ट है Self Cleaning Magic Mop, जिसका प्रयोग फर्श से जमी हुई मैल और कीटाणुओं को प्रभावी ढंग से साफ करने लिये किया जाता है। फर्श को साफ रखने के लिए Mops एक बेहतरीन उपकरण हैं।

Magic Mop सबसे ज्यादा बिकने वाला एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी डिमाण्ड ऑफ लाइन और ऑन लाइन मार्केट में हमेशा रहती है। इस प्रोडक्ट की सेलिंग सबसे ज्यादा होने का कारण यह कि यह फर्श और अन्य सतहों की सफाई के लिए एक यूजर फ्रेन्ड्ली प्रोडक्ट है।

Mops पुराने पोछे का ही बदला हुआ रूप है जिसे नयी तकनीक से कम्पनी निर्माताओं द्वारा तैयार किया गया है। इसका उपयोग तरल को सोखने के लिए, फर्श और अन्य सतहों की सफाई के लिए, धूल हटाने के लिए, या अन्य सफाई उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

Self Cleaning Magic Mop क्या है, कैसे काम करता है, इसे खरीदने से पहले हमें किन–किन बातों का ध्यान रखना चहिए ?

Does mopping actually clean?

हम अपने घर, ऑफिस आदि स्थानो में पैदल चलने से गंदगी और कीटाणुओं को जन्म दे सकते हैं। यहां तक कि अगर आप नियमित रूप से इन स्थानों की साफ–सफाई या वैक्यूम करते हैं, तो भी सख्त फर्श पर कुछ मैल और कीटाणु रह जाते हैं। ऐसे में अपने फर्श को साफ रखने के लिए मोप्स एक बेहतरीन उपकरण हैं। मोप्स उपकरण फर्श को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है। हालांकि, एक साफ पोछा और अच्छी मोपिंग तकनीक फर्श से जमी हुई मैल और कीटाणुओं को प्रभावी ढंग से साफ कर देती है।

How does it work

Magic Mop माइक्रो फाइबर कपड़े, स्पंज या अन्य अवशोषक सामग्री का वह टुकड़ा है, जो एक स्टील और प्लास्टिक के बने डंडे या छड़ी से जुड़ा होता है। जिसका उपयोग धूल हटाने के लिए, तरल को सोखने के लिए, फर्श और अन्य सतहों की साफ–सफाई के लिए किया जाता है।

Build Quality of Magic Mop

Magic Mop प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले उसके बिल्ड क्वालिटी के बारे में जरूर जान ले कि जिस Magic Mop प्रोडक्ट का चुनाव करने जा रहें हैं उसकी ड्यूरेबिलिटी कैसी है। क्योंकि इस प्रोडक्ट के दो भाग होते हैं पहला बकेट और दूसरा रॉड जिसमें प्लास्टिक और स्टील मैटीरियल का उपयोग किया जाता है। इन दानों भागों में लगा हुआ प्लास्टिक और स्टील मैटीरियल कैसा है।

Effortless Cleaning

Magic Mop विशेष रूप से आपके घर, आफिस आदि स्थानो को आसानी से साफ करने के लिए बनाया गया है। फर्श को साफ करने के लिये इसके सिरे को अलग–अलग कम्पनी निर्मताओं द्वारा इसे तीन तरीकों से डिज़ाइन किया है। गोल, चौकोर और त्रिकोणीय आप अपनी सुविधा के अनुसार इन तीनो में से किस एक का चुनाव कर सकते हैं।

Pulling Handles & Wheels

किसी भी Mop का चुनाव करने से पहले ये सुनिश्चत कर लें कि उसके बकेट में पुलर हैंडल व पहिया दोनों एक साथ लगा हुआ है या नहीं क्योंकि बकेट में लगा हुआ पुलर हैंडल व मजबूत पहिया पानी से भरे हुये बकेट को आसानी से घर के चारों ओर ले जाने में आपकी मदद करता है।

Stylish Bucket

एक सफाई उपकरण की आपकी खोज बेहतर होनी चहिए। एक स्टाइलिश बकेट को चुनते समय उसके कलर, बेहतर डिज़ाइन का ध्यान अवश्य रखें और उसमें दिये गये फीचर्स ऐसे हों जो आकर्षक और आरामदायक हो।

Removes over 99% Bacteria

Mop में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी ऐसी हो जो पानी की सफाई से 99% बैक्टीरिया को हटा सके।

Super Convenient Twin Bucket Mop

Twin Bucket Mop से हमारा तात्पर्य यह है कि Mop की बाल्टी दो भागों में विभाजित होती है एक भाग रिंगर और दूसरा भाग सफाई संचालन के लिये होता है, कुछ MOPS में इनके कम्पार्टमेंट सेपरेट होते है जिसमें गंदे पानी को हटाने के लिए दो आउटलेट की सुविधा दी होती है और कुछ में ये कम्पार्टमेंट सेपरेट न होकर एक साथ होते हैं जिनमें गंदे पानी को हटाने के लिए एक ही आउटलेट की सुविधा दी होती है। आप अपनी पसन्द के अनुसार इन दोनों Twin Bucket तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं।

Rotate 360 Degree for Ease of use

इस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले यह सुनिश्चत कर ले कि इस प्रोडक्ट में दिया गया स्टील रॉड 360 डिग्री मूव करता है या नहीं यदि आपके द्वारा चुना गया प्रोडक्ट 360 डिग्री मूव करता है तो आप इससे गहरी सफाई कर सकते हैं।

Best Wheels of easy of movement

एक MOP में  नीचे की तरफ लगा हुआ बड़ा व मजबूत पहिया पानी से भरे बकेट को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाने में सहायक होता है।

Different between plastic vs Stainless Steel wringer of Spin Mop

Spin Mop के रिंगर दो धातु के बने होते है स्टील या प्लास्टिक। यह निर्माण में भिन्न हैं, लेकिन दोनों आपको सफाई करते समय अपने एमओपी सिर से पानी को जल्दी और आसानी से निकालने में सहायक होते हैं। प्लास्टिक के रिंगर स्टील की अपेक्षा अधिक किफायती होते हैं। स्टील रिंगर की तुलना में उनका हल्का-वजन वाला निर्माण स्पिन हेड को चारों ओर एमओपी बाल्टी में घुमाने पर एक यूजर को कम दबाव डालना पड़ता है।

इसके अलावा, यह प्लास्टिक का बना होने के कारण कभी भी खराब या जंग नहीं लगते हैं। हालांकि, ये स्टील के पंखों के अपेक्षा लंबे समय तक नहीं चल सकते हैं। यहाँ बाजार में वर्तमान में कई प्रकार के रिंगर हैं। सबसे आम स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक शामिल हैं। जबकि प्लास्टिक की तुलना में यह अधिक महंगा है, स्टेनलेस स्टील के रिंगर अधिक स्वच्छता वाले होते हैं और लंबे समय तक चलने का दावा करते हैं। इसके अलावा, स्टेनलेस स्टील जंग प्रतिरोधी भी होते हैं।

Which is better Spin mop or Flat mop?

मार्केट में देखा जाए तो बहुत तरीके के मोप उपलब्ध है परन्तु हम इने सिर्फ दो श्रेणी मे बॉट सकते हैं–Spin mop और  Flat mop इन दोनों मोप में क्या अन्तर है इनमें से बेहतर कौन है इन दोनों मॉप में क्या अच्छा है और क्या खराब है जिसके आधार पर हम अपने लिये एक बेहतर मॉप का चुनाव कर सकें।

  Spin Mop

Pros

  • प्लेन सरफेस को स्पिन मॉप बहुत अच्छे से क्लीन करता है।
  • स्पिन मॉप फर्श पर जमी धूल को बहुत अच्छे से साफ करता है।
  • स्पिन मॉप में लगा माइक्रो फाइबर कपड़ा फर्श पर गिरे तरल पदार्थ ( जैस–पानी, चाय, तेल एवं टमैटो केचप आदि ) को बहुत अच्छे से सोख लेता है।
  • यह सभी प्रकार के सरफेस जैस–मार्बल, वुडन, टाइल्स, मुजायक एवं ग्रेनाइट आदि फर्श पर भी बहुत अच्छे से काम करता है।

  Spin Mop

Cons

  • यह नैरो स्पेस या फर्श में रखे सामानो के बीच नही पहुँच पाता है और न ही अच्छे से क्लीन कर पाता है।
  • इन स्थानो पर रखे हुये सामान को हटाकर ही आप उन जगहों को क्लीन कर सकते है। जिससे हमारा काफी समय लग जाता है।
  • यह स्पिन मॉप कार्नर में भी नहीं पहुँच पाता है और न ही उसे अच्छे से क्लीन कर पाता है।
  • जिससे कार्नर में कुछ समय के बाद दाग या धब्बे आ जाते है।
  • स्पिन मॉप से फ्लोर तो अच्छे से क्लीन हो जाता है परन्तु बार–बार फ्लोर को साफ करने से हमारी दीवार पर लगी हुई स्कर्टिंग में कुछ समय के बाद दाग व धब्बे पड़ने लगते है। जिससे वह बहुत गन्दे दिखने लगते हैं।
  • स्पिन मॉप में माइक्रो फाइबर कपड़े की बहुत सारी लड़िया लगी होने के कारण यह बहुत सारा पानी सोखता है जिससे इसे सूखने में समय लगता है। सर्दी व बरसात के मौसम में इसे सूखने में और भी ज्यादा समय लगता है।
  • यह मॉप फर्श पर गिरे बाल और मोटे कणों को भी अच्छे से क्लीन नहीं कर पाता है।

  Flat Mop

Pros

  • प्लेन सरफेस को फ्लैट मॉप बहुत अच्छे से क्लीन करता है।
  • फ्लैट मॉप फर्श पर जमी धूल को स्पिन मॉप की अपेक्षा बहुत अच्छे से साफ कर देता है।
  • फ्लैट मॉप में लगी माइक्रो फाइबर पैड फर्श पर गिरे तरल पदार्थ ( जैस–पानी, चाय, तेल एवं टमैटो केचप आदि ) को बहुत ही सफाई से क्लीन कर देता है।
  • यह सभी प्रकार के सरफेस जैस–मार्बल, वुडन, टाइल्स, मुजायक एवं ग्रेनाइट आदि फर्श पर भी बहुत अच्छे से काम करता है।
  • फ्लैट मॉप को हॉरीजेनट्ल और वर्टीकल दोनों तरीकों से मूव कर सकते है।
  • इस मॉप का डिजाइन इतना स्लीक होता है कि हम सभी नैरो स्पेस को क्लीन कर सकते है बिना सामानों को मूव किये।
  • स्पिन मॉप की अपेक्षा फ्लैट मॉप दो दीवारों के कोने में आसानी से पहुँच पाता है और उसे अच्छे से क्लीन देता है।
  • फ्लैट मॉप फ्लोर को अच्छे से साफ करने के साथ–साथ दीवार पर लगी हुई स्कर्टिंग को भी बहुत आसानी से साफ कर देता है।
  • फ्लैट मॉप में माइक्रो फाइबर कपड़े की जगह माइक्रो फाइबर पैड लगा होने के कारण यह कम पानी सोखता है जिससे यह जल्दी सूख जाता है। सर्दी व बरसात के मौसम में भी इसे सूखने में कम समय लगता है।
  • यह मॉप फर्श पर गिरे बाल और मोटे कणों को भी स्पिन मॉप की अपेक्षा अच्छे से क्लीन कर देता है।

  Flat Mop

Cons

  • स्पिन मॉप की अपेक्षा फ्लैट मॉप को पूरी तरीके से 360 डिग्री ऐंगल पर रोटेट नहीं कर सकते हैं।
  • ज्यादातर फ्लैट मॉप बकेट में व्हील की सुविधा नहीं होती है।
  • फ्लैट मॉप की बाल्टी में बने ड्राई व वाटर कम्पार्टमेंट की जगह बहुत सकरी होती है जिससे फ्लैट मॉप की रॉड को ड्राई व वाटर कम्पार्टमेंट में डालने व निकालने में थोड़ी असुविधा हो सकती है।
  •  इस मॉप से सफाई करते समय फ्लोर पर बहुत सारे वाटर मार्क दिखाई देने लगते है। 

Budget

यदि आप एक Magic Mop प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहें है तो इस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बिल्ड क्वालिटी, की-फीचर्स, डिजाइन, प्रोडक्ट क्वालिटी आदि के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। और यदि इनमें से आप किसी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते है। और इसके लिये आप थोड़े अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं, तो आप एक बेहतर व अच्छी गुणवत्ता वाले Magic Mop का ही चुनाव करें।

Warranty Claim

Magic Mop को खरीदने से पहले कम्पनी निर्माताओं द्वारा दिये गये वारण्टी और उसे क्लेम करने की प्रक्रिया को अवश्य पढ़ें क्योंकि एक कम्पनी वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है, तो पूर्ण वारंटी प्रदान करने वाली कम्पनियाँ केवल विशिष्ट भागों या कुछ प्रकार के दोषों को कवर कर सकती हैं, जिसमें शिपिंग और हैंडलिंग शुल्क ग्राहक द्वारा भुगतान किया जाना होता है। हालाकिं आपके लिये बेहतर यही होगा कि आप उस प्रोडक्ट का चुनाव करें जिसका सर्विस सेन्टर आपके शहर में है जिससे आपको वारण्टी क्लेम करने में कोई असुविधा न हो।

फ्रेन्डस, जैसा कि मैं अपने सभी ब्लाग में यह कहता हूँ कि मेरे द्वारा दिये गये सुझाव से लिये गये प्रोडक्ट में कोई समस्या आती है तो यह एक मैनुफैक्चरिंग फाल्ट हो सकता है क्योंकि हो सकता है कि आपने जिस प्रोडक्ट को चुना हो उसमें कुछ समय के बाद कोई समस्या आ जाये या वो प्रोडक्ट आप काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर पायें, तो यह एक संयोग मात्र हो सकता है।

Best Self Cleaning Magic Mop को खरीदने या अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।