URBN Power Bank

हेलो फ्रेन्डस,

आज मैं जिस प्रोडक्ट का रिव्यू देने वाला हूँ वो है URBN Power Bank का हीरोज एडीशन, जिसे इण्डियन आर्मी को स्पोर्ट करने और उनको सम्मान देने के लिये इस एडीशन को लान्च किया गया है।

क्या है इस पावर बैंक की बैटरी कैपेसीटी और इसके फीचर्स वो सब जानगें इस पोस्ट में।

Power Bank जो एक प्रकार का चार्जेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, मुख्य रूप से इसका कारण यह है कि यह हमारे सभी चार्जेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे– मोबाइल, नेकबैण्ड, टैबलेट, आई पैड, एयर पौड, पोर्टेबल ब्लूटुथ स्पीकर आदि उपकरण को चार्ज करने में मदद करता है।

यह आपको एक ऐसी शक्ति प्रदान करता है जो विश्वसनीय और पोर्टेबल हो ताकि आपकी बैटरी कभी खत्म न हो। अपने उपकरणों को कहीं भी कहीं भी इस डिवाइस की मदद से चार्ज कर सकते हैं।

URBN Power Bank Product Feature

Comfort & Stylish Design

URBN Power Bank  का डिजाईन और कलर मुझे काफी पसन्द आया। यह दो कलर वैरियन्ट में आता है ग्रीन और ब्लैक और इसका साइज इतना छोटा है कि ये मेरे हथेली में ही बड़ी आसानी से आ जाता है। इसकी पूरी बॉडी में रबड़ मटैरियल का यूज किया गया है जो एक अच्छा ग्रीप प्रदान करता है।

Urbn Power Bank Battery Capacity

URBN Power Bank में हमें 10000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। जिसे आप 3000 mAh की कैपेसीटी वाले डिवाइस को 2.4 टाइम और 4000 mAh की कैपेसीटी वाले डिवाइस को 1.8 टाइम बार बड़ी आसानी से चार्ज कर सकता है।

Dual Charge

इस पावर बैंक में दो यू0एस0बी0 पोर्ट दिया गया है जिसका एक पोर्ट 1 mAh  और दूसरा पोर्ट 2.1 mAh का है। जिससे आप दो डिवाइसेस को एक साथ चार्ज कर पायेगें।

Fast Charge

यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। इसके 2.1 mAh वाले यू०एस०बी० पोर्ट से अपने डिवाइस को फ़ास्ट चार्ज कर सकते है।, जिससे आप घंटों तक अपने डिवाइस को प्लग-इन रहने से बच सकते है। हालाकिं आप अपने उपकरणों और अर्बन पावर बैंक को हल्की गति से चार्ज करें।

Safe Charging

यह पावर बैंक सेफ चार्जिंग फीचर्स के साथ आता है। चाहे आप अपने डिवाइस को चार्ज कर रहे हो या पावर बैंक को यह अर्बन पावर बैंक प्रत्येक कनेक्टेड डिवाइस को सुरक्षित रूप से चार्ज करने के लिए सही पावर आउटपुट को समझदारी से समायोजित करता है। सुरक्षित चार्जिंग करने के लिए अर्बन पावर बैंक 4-लेवल प्रोटेक्शन के साथ आता है–आउटपुट ओवर बोल्टेज प्रोटेक्शन, शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन।

Travel Friendly

URBN Power Bank भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार यात्रा के लिए सुरक्षित है। यह अपनी उच्च क्षमता वाली बैटरी और कॉम्पैक्ट आकार होने के कारण आप अपनी यात्रा में इस डिवाइस को शामिल कर सकते हैं।

Led Indicator

इस पावर बैंक में बैटरी की कैपेसिटी को चेक करने के लिये ऊपर की तरफ चार एल0ई0डी0 लाइट दी गई है। जिससे आप अपने पावर बैंक की बैटरी कैपेसिटी को चेक कर सकते है। ताकि आप अपने उपयोग और अगले चार्ज की योजना बना सकें।

Urbn Power Bank Best Price under ₹700

इस Power Bank में आपको एक अच्छी बैटरी कैपेसिटी, कॉमपैक्ट डिजाइन और बेहतर फीचर्स के साथ इस कीमत में एक बेहतर पावर बैंक साबित होता है। यह ₹700 की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देती है जिसको हम खरीदने का सुझाव जरुर देंगे।

Box Contents

इसके बाक्स में हमे मिलता है One Power Bank,  One charging cable & User Manual.

Urbn Power Bank Warranty & Claim of this Product

यह प्रोडक्‍ट 12 महीने की रिप्लेसमेंट वारण्‍टी के साथ आता है। वारंटी अवधि के दौरान यदि प्रोडक्ट क्षतिग्रस्त या खराब हो जाता है तो यह प्रोडक्ट आपको रिप्लेस करके मिलेगा।

Please Click Here Urbn Power Bank

Oppo Enco M31 wireless earphones